राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ प्रांत व्यापी अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन में जिला बिलासपुर के पटवारियों में चना मुर्रा खाकर किया आज का धरना आंदोलन

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 0 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर आज दिनांक 18.05.23 को राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा बिलासपुर का 4था दिन था जिसमे समस्त पटवारी द्वारा यशश्वी मुख्यमंत्री जी का पसंदीदा नाश्ता चना मुर्रा खाकर प्रारंभ किए।पटवारियों का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री तक अपनी मांगो को पहुंचना है,पटवारी संघ द्वारा 8 सूत्रीय मांग रखा गया है जो कि 2वर्ष पूर्व की मांग है जिसको स्थगित किया था जिस पर शासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। शासन पुनः अपनी मांगो की तरफ ध्यान आकर्षण कराने के उद्देश्य से यह धरना आंदोलन रखा गया है। जिस पर शासन कुछ सकारात्मक कदम उठाए। जिलाध्यक्ष देव कश्यप का कहना है कांग्रेस की सरकार पर भरोसा है,जब सब विभाग को कुछ न कुछ दिया है तो हमे भी बहुत जल्द अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। इसी आस और उम्मीद पर राजस्व पटवारी संघ गर्मी में धूप की तपन में बैठे हुए है। प्रेस मीडिया से अनुरोध किया है कि हमारी बातो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाए।

धरने में उपस्थित पटवारी :-
देव कश्यप,पवन,विजय,राजपाल अमित,तेजस्वी,अभिषेक,रिकेश,कमल,रामनरेश,जयप्रकाश,राजेश, सकील,निधि,सुरेश,आर,प्रजापति,अशोक,प्रतिमा,नीलिमा,गौरी,धीरज,अभिनव,अमित,वीरेंद्र,दिलीप,जगदीश,मंजू,मंजूषा,आदिल,आभा,प्रांजलि,आदि सभी पटवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

रायगढ़ में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में भवन नियमितीकरण से 65 लाख रुपए राजस्व की आय

Spread the loveरायगढ़/छत्तीसगढ़ भवन नियमितीकरण से 65 लाख रुपए राजस्व की हुई आय भवन नियमितीकरण के लिए अब तक 3002 को नोटिस कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में हर 15 दिनों में होती है समिति की बैठक 907 आवासीय और 53 कमर्शियल के लिए किया गया आवेदन समिति द्वारा […]

You May Like