शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण एवं वीडियो वायरल के नाम पे पैसे वशूली करने वाला आरोपी चढ़ा तारबाहर पुलिस के हत्थे

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 26 Second

तारबाहर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने अपने अनुभव और सूझबूझ से एक पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर एक सकारात्मक संदेश दिया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि एक पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान शुभम भापकर पिता बाबन भापकर उम्र 26 वर्ष निवासी अहमदनगर पुणे महाराष्ट्र से हुई थी। आरोपी ने पीड़िता से मोबाइल नंबर लेकर मैसेज के माध्यम से जान पहचान कर अपनी नजदीकियां बढ़ाई और पीड़िता को विश्वास में लेकर उससे मिलने के बहाने उसे होटल में बुलाकर तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और घटना का फोटो और वीडियो बना लिया और पीड़िता को लगातार झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा पीड़िता के द्वारा शादी करने बोलने पर शादी करने से आनाकानी करने लगा और बनाए गए फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग किस्तों में अपने खाता में पीड़िता से लगभग 150000 लाख रुपए जमा करा लिया।

थाना प्रभारी तारबाहर के कहने पे पीड़िता के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर कारवाई करने के निर्देश दिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का लोकेशन पुणे अहमदनगर में मिला जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में तत्काल एक टीम पुणे के लिए रवाना की गई जो लोकेशन के आधार पर दबिश देने पर आरोपी एक होटल में मिला आरोपी को पूछताछ करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी को पुणे महाराष्ट्र से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बिलासपुर लाया गया, तत्पश्चात आरोपी को विधिवत कार्यवाही कर धारा- 294,506,384,376(2)N के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस सराहनीय एवं सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक संजीव ठाकुर आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी,राहुल राजपूत की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Next Post

बिजौर में दिनदहाड़े अवैध प्लाटिंग के लिए सरकारी भूमि पे बना दिया सड़क और राजस्व विभाग ले रहा कुम्भकर्ण का नींद

Spread the loveबिलासपुर/ राजस्व विभाग/ नगर निगम नगर निगम क्षेत्र के ग्राम बिजौर में अवैध प्लाटिंग हेतु शासकीय भूमि पर दिनदहाड़े जेसीबी चला कर रास्ता बनाया जा रहा है ग्राम बिजौर जो बहतराई से लगा हुआ है और ये नगर निगम बिलासपुर की सीमा में आता है उक्त ग्राम में […]

You May Like