महाकाल सेना महाशिवरात्रि महोत्सव का धूमधाम से हुआ भव्य समापन

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 43 Second

महाकाल सेना बिलासपुर द्वारा चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का विशाल शोभायात्रा के रूप में समापन हुआ। प्रदेश में चर्चित शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 6 मार्च से भजन संध्या जगराता के रूप में हुआ, जहाँ देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से माहौल बना दिया,कृष्णा चतुर्वेदी(मुंबई),विवेक शर्मा,सुप्रसिद्ध गायिका कंचन जोशी (रायपुर) ने पूरे शहर को शिवभक्ति में विलीन कर दिया, दूसरे दिन 7 मार्च को भी इंदौर से गजेंद्र प्रताप व वीरेंद्र प्रताप की जोड़ी ने काफ़ी वाहवाही बटोरी, ऐसे में शहर के गायक श्याम दीवाना इशू ने भी झूमने को मजबूर किया । विशाल भंडारे के साथ सामूहिक भोज कराया गया जहां हज़ारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद लिया।

समस्त महोत्सव का केंद्र बिन्दु अंतिम दिन 10 मार्च को शोभायात्रा के समापन के रूप में सम्पन्न हुआ, जहां शहर में उज्जैन की महक दिखी,डमरू पार्टी ने लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया तो उज्जैन की ही भस्म झांकी ने महाकाल की याद दिलाई, पुणे की मशहूर ढोल ताशा पार्टी ने शिवाजी की जीवंत झांकी के साथ सड़क पर कंपन उत्पन्न कर दिया। कर्मा नृत्य,गिदम उड़िया नृत्य ने मोहित किया । डीजे व धूमाल ने सारी रात शहर वासियों को शिवभक्ति में झुमाए रखा, लगभग बीस से पच्चीस हज़ार की संख्या का यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसकी प्रदेश भर में चर्चा रही।

महाशिवरात्रि को विगत छः वर्षों से अंचल का सबसे बड़ा महोत्सव का रूप देने वाले महाकाल सेना के संस्थापक व अध्यक्ष तामेश कश्यप ने सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी व शहर के नागरिकों का आभार व्यक्त करते भविष्य में और भी उत्साह से यह उत्सव करने की बात कही व सहयोग आशीर्वाद बनाए रखने का निवेदन किया ।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर पुलिस कप्तान ने 3 निरीक्षकों के थाने में किया बदलाव

Spread the loveबिलासपुर जिले के एसपी रजनेश सिंह ने 3 निरीक्षकों का तबादला किया है…इसमें तखतपुर इंस्पेक्टर दामोदर मिश्रा को चकरभाठा थाना की जिम्मेदारी दी है,वहीं अभय सिंह बैस को ACCU..और हरीश तांडेकर को तखतपुर थाना भेजा गया। देखिए सूची :-

You May Like