बिलासपुर : रविवार को हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वधान में आगामी नववर्ष विक्रम संवत २080 अंग्रेजी तारीख 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को प्रस्तावित हिंदू समाज की विशाल शोभायात्रा को लेकर एक विशाल महाबैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नगर के प्रबुद्ध जन, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए व्यक्ति, मातृशक्ति एवं उत्साह से भरे युवक-युवती सम्मिलित हुए।
सभी ने संकल्प लिया कि आगामी नववर्ष के पहले ही दिन निकलने वाली विशाल शोभायात्रा के प्रचार प्रसार के लिए बचे हुए शेष दिनों में घर-घर जाकर सभी से निवेदन करेंगे कि नववर्ष में निकलने वाली शोभायात्रा में सपरिवार सम्मिलित हों।और उस दिन सुबह से अपने घरों में एक भगवा ध्वज फहराए एवं शाम के समयअपने घर के द्वार पर पांच दीपक अवश्य रूप से प्रज्वलित करें।
रविवार को बड़ी संख्या में मौजूद हिंदू धर्म प्रेमियों ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन प्रस्तावित इस विशाल शोभायात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया। और इस संबंध में भव्य तैयारियों पर चर्चा की। यह जानकारी हिंदू नववर्ष आयोजन समिति बिलासपुर द्वारा दी गई।