कलेक्टर ने राज्य मानसिक चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 18 Second

अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा
मरीजों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 18 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज सेंदरी स्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल में फिलहाल लगभग 133 मानसिक रोगियों का इलाज किया जा रहा है और ओपीडी में पूरे प्रदेश भर से प्रतिदिन 100 से ज्यादा मरीज इलाज एवं परामर्श के लिए आते हैं। कलेक्टर ने चिकित्सालय के महिला वार्ड, पुरूष वार्ड एवं पुनर्वास वार्ड का अवलोकन कर मानसिक रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर ने चिकित्सकों से मरीज़ों को बेहतर इलाज के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाई काउंटर में जाकर दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली और फायर सेफ्टी यंत्रों के स्थिति को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने रसोईघर का अवलोकन करते हुए मरीजों को दी जाने वाली भोजन की जानकारी ली। उन्होंने वार्डाें में इलाज करा रहे मरीजों एवं परिजनों से भी मुलाकात कर हालचाल जाना। उन्होंने मरीज के परिजनों के लिए बन रहे परिजन कक्ष का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। इस दौरान मानसिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. बी. आर. नंदा, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, डॉ. जे. पी. आर्य, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष तिवारी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।    

Leave a Reply

Next Post

कोटा विधानसभा से आवेदन भर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग की प्रदेश अध्यक्ष वंदना उइके ने कांग्रेस से की प्रबल दावेदारी

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुत ही कम समय शेष है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में सियासी हवा गर्म है। कांग्रेस पार्टी ने ब्लाक स्तर पर आवेदन लेकर फिर उसकी स्क्रूटनी के बाद फाइनल नाम केन्द्रीय नेतृत्व को भेजने का तरीका निकाला […]

You May Like