विदित हो कि तहसीलदार प्रकाश साहू जो वर्तमान सकरी के अतिरिक्त तहसीलदार बने हैं इससे पूर्व रतनपुर तहसीलदार कब रूप में पदस्थ थे। रतनपुर पदस्थापना के दौरान उन पर पटवारी अनिकेत साव व अन्य पटवारियों ने आरोप लगाए हैं कि तहसीलदार प्रकाश साहू द्वारा नामान्तरण में उनके द्वारा 5000 की मांग की जाती है इसके अलावा 9 लाख रुपए देके बिलासपुर जिला आया हु तो तुम पटवारी ही वसूली करके दोगे, तथा एसडीएम सर की कार्यवाही की धमकी दिखाकर नोटिस देकर डराया जाता है पटवारी अनिकेत के विरुद्ध तो द्वेष भावना रखते हुए 7 कारण बताओ नोटिस जारी किए तथा सकरी ट्रंसफर के पहले उनके विरुद्ध प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम से निलंबित करवा दिया, इसके अतिरिक्त प्रकाश साहू तहसीलदार पैसा ज्यादा कमाने के उद्देश्य से किसानों को जानबूझकर पटवारी के खिलाफ जनदर्शन भेजने की सलाह देता है पटवारी द्वारा किसी न्यायलयीन प्रकरण में पटवारी द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन में सुधार करके लाने कहा जाता है ताकि आदेश अपने हिसाब से कर सके उक्त सभी आरोप तहसीलदार प्रकाश साहू पर रतनपुर के पटवारियों द्वारा लगाए गए हैं।
तहसीलदार प्रकाश साहू के पूर्व में जांजगीर नायब तहसीलदार रहते हुए कोरोना लॉक डाउन के दौरान भी एक व्यापारी को डण्डे से मारने का वीडियो वायरल हुआ था।
पटवारी संघ द्वारा बैठक कर तहसीलदार प्रकाश साहू के खिलाफ कुछ निर्णय लिए गए जो इस प्रकार है:-
आज के जिला संघ के बैठक में संघ समर्पित साथियों की उपस्थिति में निम्न निर्णय लिया गया
- अनिकेत साव के ऊपर किए गए निलंबन की कार्यवाही दुर्वभावनावश प्रतीत होने से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
2.अनिकेत साव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को निलंबन से बहाल किए जाने हेतु निवेदन अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रस्ताव किया गया। - तहसील संघ/अनुविभाग संघ के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को अनिकेत साव के निलंबन से बहाल किए जाने हेतु ज्ञापन 7दिवस का समय देते हुए काम बंद कलम बंद की चेतावनी के साथ निवेदन सहित ज्ञापन दिया जाने हेतु।प्रस्ताव पारित किया गया।
4.जिला बाडी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवम कलेक्टर से अनुविनय निवेदन सहित ज्ञापन प्रस्तुत किया जाने संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया।
5, यदि उक्त संघ द्वारा उठाए गए कदम से सकारात्मक परिणाम नहीं आता या बहाली नही किया जाता तो संघ पूरे जिले में काम बंद कलम बंद हड़ताल की रूपरेखा तय करेगी जिसमें
प्रथम चरण अनुविभाग कोटा 28/11/22 से तदुप्रांत जिला साथ आएगा
इस विषय पर आज निर्णय लिया गया।
और जो साथी व्यस्तता के कारण नहीं आ पाए अपना विचार इस ग्रुप के माध्यम से रख सकते है
आप सब की विचार की अपेक्षा में
आपका अपना संघ
राजस्व पटवारी संघ जिला शाखा बिलासपुर