कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर तहसीलदार राज कुमार साहू के नेतृत्व में आज शनिवार को अवकाश दिवस पर तहसील बिलासपुर में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। तहसील दफ्तर पूरे दिन खुले रहे। सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे और कोरोना काल मे लंबित राजस्व प्रकरण के निराकरण हेतु प्राप्त आवेदन की सुनवाई पश्चात आदेश पारित होते रहे। जिसमे तहसीलदार राजकुमार साहू के न्यायालय में 118, नायब तहसीलदार श्वेता यादव के न्यायालय में 42, नायब तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल के न्यायालय में 96, नायब तहसीलदार तुलसी मंजरी साहू के न्यायालय में 10 एवं नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव के के न्यायालय में 47 सहित कुल 313 राजस्व मामलो का निराकरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि पिछले शनिवार को भी इसी प्रकार राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 472 राजस्व मामलो का निराकरण किए गए थे।
तहसील बिलासपुर में आज पुन: विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया ।
Read Time:1 Minute, 42 Second