क्या राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पीएससी से भी बड़ा खेल?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 27 Second

राजस्व निरीक्षक परीक्षा छत्तीसगढ़ दिनांक 07.01.2024 को ही विभागीय राजस्व भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है ।
राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पीएससी से भी बड़ा खेल हुआ ऐसी संभावना है ? उक्त परीक्षा परिणाम में बिलासपुर की दो बहने एवं जीजा, कांकेर के दो सगे भाई, बीजापुर के चार घनिष्ठ मित्रों , बिलासपुर के दो सगे भाईयो तथा महेंद्रगढ़ के पति पत्नी का चयन हुआ है जो अपने आप में संशय की स्थिति पैदा कर रहे हैं ।

लोकनायक यह नहीं कहता की सभी के चयन पेपर लीक होने के कारण हुआ हो ,परन्तु इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की इतनी अधिक मात्रा में रिश्तेदारों पति-पत्नी का चयन कहीं ना कहीं उक्त परीक्षा की प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है यही नहीं सरगुजा संभाग से अकेले व्यापी लोगों का चयन भी संदेश पैदा करता है।।
उक्त आधार पर विभिन्न पटवारीयो एवं पटवारी संघ ने शासन से उक्त विभागीय भर्ती परीक्षा को जाँच कर निरस्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर पटवारीयो के स्थानांतरण में बहुत विसंगतियां क्या आनन फानन में जारी की गई सूची?

Spread the loveकल बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा जारी 111 पटवारी की स्थानांतरण सूची में विभिन्न विसंगतियां पाई गई है कुछ दिन पहले ही बिलासपुर राजस्व निरीक्षकों की सूची जारी की गई जिसमें कई ऐसे निरीक्षक जो एक ही जगह जमें हुए थे उनको छोड़ दिया गया और वही अभी […]

You May Like