Read Time:1 Minute, 2 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के ट्रैफिक सुधार के निर्देश अनुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू द्वारा मो व्ही एक्ट के अंतर्गत निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज रॉन्ग साइड वाहन चलाकर, सही दिशा में चलने वालों को बाधा डालने एवं दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न करने वालों पर आज विशेष कार्यवाही के निर्देश पर सभी बीट टैंगो अधिकारियों द्वारा आज सायं के समय शाम 5:00 से रात्रि 9:00 तक कार्यवाही कर करते हुए कुल 86 रॉन्ग साइड चलने वालों पर कार्यवाही कर कुल 112 मोटर व्हीकल एक्ट के प्रकरण में ₹40700 प्रशमन शुल्क काटा गया है।
