बिलासपुर/ छत्तीसगढ़
मानसून के ठीक पहले जैसा कि आप देख रहे होंगे कि शहर में हर तरफ नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जो चुनावी वर्ष और नगर निगम के खानापूर्ति दिखावा दर्शाता है। उसी नाली निर्माण कार्य में नगर निगम और उनके ठेकेदार का लापरवाही का नतीजा आज मंगला चौक में दिखा।
मंगला चौक में बहुत दिनों से सड़क पर नगर निगम और उनके ठेकेदारों द्वारा नाली निर्माण का कार्य चल रहा था वही चौक पे कॉर्नर में श्रीराम मेडिकल स्टोर का तीन मंजिला बिल्डिंग आज सुबह 6.45 में देखते ही देखते ध्वस्त हो गया। इस बिल्डिंग के निब के पास से महीनों से नाली खुदे होने के कारण इस बिल्डिंग का निब कमजोर हो कर आज सुबह पूरी की पूरी बिल्डिंग गिर गई।
निगम और निगम के ठेकेदारों के लापरवाही का हद तो देखिए घटना के एक घंटे बाद तक कोई भी वहाँ नही आये और न ही जनता के जन प्रतिनिधि सांसद- विधायक। जबकि घटना स्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बिलासपुर नगर निगम आयुक्त का बंगला है। एक घंटे बाद मात्र इस क्षेत्र के सिविल लाइन थानेदार परिवेश तिवारी ही घटना स्थल पर नजर आए।