बिलासपुर/छत्तीसगढ़
चर्चित कोटवारी भूमि की तहसील बिलासपुर स्थित मौजा मंगला के कोटवार प्रमिला मानिकपुरी पिता परदेशी मानिकपुरी के नाम पर कोटवारी भूमियां खसरा नंबर 658, 1061 ,1068, 1074, ,1103/1, 1176, 1194 दर्ज है कुछ लोगों के द्वारा यह शिकायत की गई कि उक्त कोटवार अपनी कोटवारी भूमियों के क्रय विक्रय संबंधी अनुबंध कुछ लोगों से कर रही है। शिकायत प्राप्त होते ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) बिलासपुर के निर्देशानुसार तहसीलदार बिलासपुर में कोटवारी भूमियों की जांच प्रारंभ कर दी है।
उक्त भूमियों के संबंध में तहसीलदार बिलासपुर में वर्तमान कोटवार प्रमिला दास मानिकपुरी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है तथा उक्त भूमियों के संबंध में किसी भी प्रकार के क्रय , विक्रय होने संबंधी जानकारी पंजीयक कार्यालय से प्राप्त किए जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया है।