तहसीलदार बिलासपुर ने की कोटवारी भूमियों की शुरू की जांच

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 25 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

चर्चित कोटवारी भूमि की तहसील बिलासपुर स्थित मौजा मंगला के कोटवार प्रमिला मानिकपुरी पिता परदेशी मानिकपुरी के नाम पर कोटवारी भूमियां खसरा नंबर 658, 1061 ,1068, 1074, ,1103/1, 1176, 1194 दर्ज है कुछ लोगों के द्वारा यह शिकायत की गई कि उक्त कोटवार अपनी कोटवारी भूमियों के क्रय विक्रय संबंधी अनुबंध कुछ लोगों से कर रही है। शिकायत प्राप्त होते ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) बिलासपुर के निर्देशानुसार तहसीलदार बिलासपुर में कोटवारी भूमियों की जांच प्रारंभ कर दी है।
उक्त भूमियों के संबंध में तहसीलदार बिलासपुर में वर्तमान कोटवार प्रमिला दास मानिकपुरी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है तथा उक्त भूमियों के संबंध में किसी भी प्रकार के क्रय , विक्रय होने संबंधी जानकारी पंजीयक कार्यालय से प्राप्त किए जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 10 मामले दर्ज

Spread the loveदो हाईवा, 1 जेसीबी व 12 ट्रैक्टर जब्त खनिज की वैधता प्रमाणित नहीं कर पाने वाले  ठेकेदार को 3.81 लाख जुर्माना बिलासपुर, 16फरवरी/खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना और शिकायत के आधार […]

You May Like