Read Time:28 Second
छत्तीसगढ़ मैं कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कल 2828 मरीजों के बाद आज 3455 मरीज मिले हैं जिसमें रायपुर में 1024, रायगढ़ में 455, वही बिलासपुर में 372 मरीज आज मिले हैं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है और स्थिति चिंताजनक हो गई है।।