240 वाहनों को भेजा गया ई – चलान और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के कमांड से, 63 वाहनो पर सिग्नल जंप व रॉन्ग साइड व 25 मोडीफाई साइलेंसर युक्त बुलेट पर हुई कार्यवाही -डी.एस.पी. ट्रैफिक बिलासपुर

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 19 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

शहर यातायात व्यवस्था एवं प्रबंध के अंतर्गत संचालित आईटीएमएस प्रोजेक्ट और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से चौक चौराहो की व्यवस्था देखने के साथ ही ऐसे वाहन चालक जो रेड सिग्नल जंप करते हैं एवम रॉन्ग साइड वाहन चलाते पाए जाते हैं, पर विशेष अभियान चलाया गया

इस संबंध में डी.एस.पी. ट्रैफिक साहू ने बताया की यातायत के नियमो का उल्लंघन कर सिग्नल जंप करने वाले एवं रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों को चौक पर लगे “कैमरों” से देख कर एवम “पब्लिक एड्रेस सिस्टम में एनाउंस” के माध्यम से वाहन चिन्हांकित (ट्रेस) कर अगले चौक पर ट्रैफिक जवान द्वारा रोका जाकर चलान काटे गए, साथ ही साथ 240 ऐसे वाहन चालक जिन्होंने यातायात का उल्लंघन किए, उन्हे पोस्ट आफिस के मध्यम से उनके निवास स्थान के पते पर ई-चलान नोटिस भेजी गई।अभियान महामाया चौक,श्रीकांत वर्मा मार्ग,अग्रसेन चौक, नेहरू चौक, में विशेष अभियान के अन्तर्गत रेड सिग्नल ,रॉन्ग साइड में 63 वाहनों पर कार्यवाही करते 18,900/-का चलान काटा गया।

विशेष अभियान के साथ ही रेंडम चलानी में आज सहायक उप निरीक्षक डी.डी. सिंह की टीम द्वारा कर्कश ध्वनी उत्पन्न करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर युक्त 25 बुलेट पर विशेष कार्यवाही की गई, जिसमें अन्य धाराओं के साथ यातायात पुलिस द्वारा कुल 189 वाहनों पर कार्यवाही करते 61,200 रु. का चलान काटा गया एवम मा.न्यायालय में 16 प्रकरण में 32,00/- का चलान काटा गया।

Leave a Reply

Next Post

प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी गठित, महेन्द्र बने अध्यक्ष, विशाल को सचिव का दायित्व

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन की पूर्व से निर्धारित समय दिनांक 07.12.2023 में बैठक आयोजित हुई जिसमें संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य ने अपनी उपस्थिति दी। बैठक में पूर्व सचिव मुकेश अग्रवाल द्वारा निम्न एजेंडा रखा गया जिसमें पूर्व के वित्तीय लेखा-जोखा का विवरण संघ सदस्यों के […]

You May Like