बिलासपुर
एमिगोज बार में एक्ट्रेस से मारपीट: एफआईआर करने पुलिस कर रही थी आना-कानी,राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ एफआईआर,घटना का समय बदलने युवती ने पुलिस पर लगाया आरोप
बिलासपुर के अमिगोस बार में 18 तारीख की देर रात पार्टी में छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस के साथ मारपीट की गई। इसके चलते बार में बवाल हो गया। पार्टी में युवती की जूती से उनका पैर लगा, तब उन्होंने युवती को ऐसा करने के लिए मना किया। इतने में गाली देते हुए युवती ने नाखून से उनका चेहरा नोंच दिया। इस घटना के बाद एक्ट्रेस केस दर्ज कराने के लिए दो दिन तक तारबहार थाने का चक्कर काटती रही। अब पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भिलाई के न्यू कुर्सीपार में रहने वाली सान्या कम्बोज (26) छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस हैं। बीते 18 सितंबर से वे बिलासपुर में हैं। सान्या 18 सितंबर की रात अपने दोस्त हुरेन खान के साथ पार्टी करने के लिए लिंक रोड स्थित अमिगोस बार गई थीं। यहां डांस फ्लोर पर सान्या अपने दोस्त के साथ डांस कर रहीं थीं। तभी उनके पैर को किसी ने जूती से दबा दिया। पलट कर देखने पर पीछे लड़की खड़ी थी। सान्या ने उसे मना किया, तब लड़की ने गाली देना शुरू कर दिया।
राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद जागी पुलिस
बताया जा रहा है कि दो दिन तक पुलिस ने इस केस में कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि, उल्टा सान्या को केस दर्ज नहीं कराने के लिए समझाइश देती रहीं। इसके बाद भी एक्ट्रेस सान्या मारपीट करने वाली लड़की के खिलाफ FIR कराने के लिए बिलासपुर में ही डटीं रहीं। आखिरकार, मंगलवार को राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट का केस दर्ज किया है।
इधर पुलिस की सफाई
पुलिस ने अधिकारी प्रेस नोट जारी कर मामले में अपनी सफाई दी है कि आवेदिका सान्या 18 तारीख के रात 11.15 पर थाना पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और 12.05 पर पुलिस ने घायल का मुलाहिजा करवाया जिसके बाद आवेदिका थाने से चली गई 20 तारीख को आवेदिका के आने पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है इधर आवेदिका का आरोप है की पुलिस बार बार आपसे झूमाझटकी की रिपोर्ट लिखवाने का दबाव बना रही थी वही आवेदिका ने बताया कि पुलिस ने घटना का समय भी बदल दिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है