बिल्हा विकासखंड में होगा सेवा पुस्तिका का संधारण संकुलवार आदेश जारी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 33 Second

गर्मी की छुट्टी में होगा बिल्हा विकासखंड अंतर्गत शिक्षको के सेवा पुस्तिका का संधारण इस सम्बंध मे चुनाव कार्य पूर्ण होने के उपरांत बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल वार डेट सिद्युल जारी किया है। सभी शिक्षकों को संकुल वार स्वयं उपस्थित होकर सेवा पुस्तिका संधारण कराना है इस सम्बंध मे बिलासपुर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फैडरेशन टीम न जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बिलासपुर जिला अंतर्गत समस्त विकासखंड को सेवा पुस्तिका और जीपीएफ पास बुक संधारण करने हेतु निर्देश जारी किया था चुनाव की तिथि घोषित हो जाने से काम आगे नहीं बड़ पाया था अब पुनः चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत अवकाश के दिनों में संधारण कार्य पूर्ण करने हेतु योजना बनाकर आदेश हो गया है। और संकुल समन्वयको को शिक्षकों को सूचना प्रेषित करने हेतु निर्देश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

अवैध प्लॉटिंग और खनिज उत्खनन पर सख्त हुए कलेक्टर

Spread the loveअविलंब कार्रवाई के दिए निर्देश क्या अवैध प्लॉटिंग का खत्म होना मुंगेरीलाल के हसीन सपनो जैसा है? बिलासपुर, 13 मई 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने अवैध प्लॉटिंग के मामलों पर सजगता से निगरानी के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि अवैध प्लॉटिंग पर अविलंब सख्त […]

You May Like