गर्मी की छुट्टी में होगा बिल्हा विकासखंड अंतर्गत शिक्षको के सेवा पुस्तिका का संधारण इस सम्बंध मे चुनाव कार्य पूर्ण होने के उपरांत बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल वार डेट सिद्युल जारी किया है। सभी शिक्षकों को संकुल वार स्वयं उपस्थित होकर सेवा पुस्तिका संधारण कराना है इस सम्बंध मे बिलासपुर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फैडरेशन टीम न जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बिलासपुर जिला अंतर्गत समस्त विकासखंड को सेवा पुस्तिका और जीपीएफ पास बुक संधारण करने हेतु निर्देश जारी किया था चुनाव की तिथि घोषित हो जाने से काम आगे नहीं बड़ पाया था अब पुनः चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत अवकाश के दिनों में संधारण कार्य पूर्ण करने हेतु योजना बनाकर आदेश हो गया है। और संकुल समन्वयको को शिक्षकों को सूचना प्रेषित करने हेतु निर्देश जारी किया गया है।
बिल्हा विकासखंड में होगा सेवा पुस्तिका का संधारण संकुलवार आदेश जारी
Read Time:1 Minute, 33 Second