अविलंब कार्रवाई के दिए निर्देश
क्या अवैध प्लॉटिंग का खत्म होना मुंगेरीलाल के हसीन सपनो जैसा है?
बिलासपुर, 13 मई 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने अवैध प्लॉटिंग के मामलों पर सजगता से निगरानी के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि अवैध प्लॉटिंग पर अविलंब सख्त कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार उन्होंने अवैध खनिजों के उत्खनन एवं परिवहन पर भी कार्रवाई करने कहा है। कलेक्टर ने आज समय-सीमा की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए है।
क्या अवैध प्लॉटिंग का खत्म होना मुंगेरीलाल के हसीन सपनो जैसा है ?
बिलासपुर में अवैध प्लॉटिंग का खत्म होना मुंगेरीलाल के हसीन सपनो जैसा है , जहाँ बिलासपुर कलेक्टर पुरो जोर शोर से अवैध प्लॉटिंग को रोकने में लगे है, पर राजस्व विभाग के लोग अपने ही सरण में इस खेल को फलने फूलने दे रहे है हाँ दिखावे के लिए एकाद कार्यवाही कर देते है पर आज की स्थिति ये है कि बिलासपुर या इसके आस पास ऐसा कोई क्षेत्र नही है जहाँ अवैध प्लाटिंग का खेल न चल रहा हो और अगर चल रहा है तो ये किसके इसारे पर चल रहा है,पर क्या ये सोचने का विषय नही है?
ये अवैध प्लॉटिंग ही तो है जिससे ये अपने महँगे शौक जैसे महँगी गाड़ी, बड़े बड़े घर, महँगे-महँगे मोबाईल एवं कपड़े, बाहर घूमना या मसाज जैसे शौकों को पूरा कर पाते है।
बल्कि कई जगह तो अपने आदमी को खड़ा कर बतौर हिस्सेदारी कर के अवैध प्लाटिंग को करवाया जाता है।
जब तक राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत रहेगा तब तक अवैध प्लाटिंग को रोक पाना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है।
खैर आज जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग और अवैध खनिजों के उत्खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी स्थिति में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन नही होना चाहिए। सभी एसडीएम और खनिज विभाग के अधिकारी खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर संयुक्त कार्रवाई करे।
कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इन्हे भी तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। पीएमओ पोर्टल में लंबित एक माह से अधिक के मामलों का तत्काल निपटारा करने कहा। नए शिक्षा सत्र के शुरू होने केे पहले स्कूल भवनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र की भी समीक्षा की। बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल एनआरसी में 22 बच्चे भर्ती है। कलेक्टर ने कहा कि एनआरसी में क्षमतानुसार बच्चों को भर्ती किया जाए। बच्चों की वेटिंग लिस्ट बनाकर रखी जाए जिससे बच्चों के डिस्चार्ज होने केे बाद नये बच्चों को तुरंत भर्ती किया जा सके।
बैठक में डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ आर.पी चौहान, एडीएम आर.ए. कुरूवंशी, शिव कुमार बनर्जी, सभी एसडीएम सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।