कलेक्टर सारांश मित्तर ने किया राजस्व निरीक्षकों का ट्रांसफर सन्ध्या नामदेव कोनी से बेलपान वही पंकज मिश्रा तखतपुर शहरी राजस्व निरीक्षक बनाए गए

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:59 Second

कलेक्टर सारांश मित्तर ने दिनांक 24/12/2021 को आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार ढाई साल से जमे राजस्व निरीक्षकों का ट्रांसफर सूची जारी की है जिसमें जिले के 24 राजस्व निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है पंकज मिश्रा बेलपान से तखतपुर शहरी राजस्व निरीक्षक बनाए गए वही बिलासपुर तहसील में पदस्थ संध्या नामदेव को कोनी से बेलपान राजस्व निरीक्षक मंडल भेजा गया इसके साथ ही अशोक सोनी रतनपुर से चकोरा मयंक शुक्ला नजूल शाखा से राजस्व निरीक्षक बोदरी बनाए गए संगीता सिन्हा को सिरगिट्टी से पेंडारी राजस्व निरीक्षक बनाया गयाहै।।।

Leave a Reply

Next Post

एसडीएम के आदेश की अवहेलना कर रहे पटवारी एक माह ज्यादा समय बाद भी अवैध प्लाटिंग की रिपोर्ट देने में आनाकानी

Spread the loveजी यहां बात हो रही है बिलासपुर तहसील की जहाँ अवैध प्लाटिंग की जानकारी माहभर पहले एसडीएम पुलक भट्टचार्य द्वारा पटवारियों को आदेश जारी कर अवैध प्लाटिंग की जानकारी एक निश्चित प्रारूप में देने कहा गया था परंतु आज दिनांक तक तो न पटवारियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की […]

You May Like