बिलासपुर/छत्तीसगढ़
बिलासपुर / नूतन चौक सरकंडा में ऑटो स्टैंड और सिटी बस स्टॉप की जगह कांग्रेस नेताओं को फायदा पहुँचाने के लिए बन रहे अवैध काम्प्लेक्स के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल सरकंडा धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन करेगी
दरसल नूतन चौक सरकंडा में वर्षों से बने हुए सिटी बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड को हटाकर कांग्रेस नेताओं को फायदा पहुँचाने के लिए जमीन का हेरफेर करके वहाँ अवैध काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है । और काम्प्लेक्स में बन रही दूकानों को मनमाने ढंग से कांग्रेस नेताओं और उनके परिवारजनों के नाम से अधिकृत किया गया है । जिसके विरोध में कल 16 मई मंगलवार को सुबह 11 बजे से नूतन चौक सरकंडा में धरना प्रदर्शन करके कांग्रेस नेताओं को फायदा पहुँचाने के लिए जमीन का हेरफेर कर अवैध बन रहे काम्प्लेक्स के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल सरकंडा द्वारा धरना दिया जाएगा और कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की जाएगी ।।