Read Time:1 Minute, 9 Second
छत्तीसगढ़ राजस्व एवम आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थानांतरण नीति के तहत तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गए हैं जिसमे बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव का स्थानांतरण नए जिले सक्ती एवं अतिरिक्त तहसीलदार ऋचा सिंह का स्थानान्तरण रायगढ़ हुआ है वही पूर्व बिलासपुर में पदस्थ शिल्पा भगत पुनः बिलासपुर आ गई है वही कुछ समय पूर्व स्थानांतरित हुए शिवम पाण्डेय भी मुंगेली से बिलासपुर आ गए है । अतुल वैष्णव अभी हाल ही में बिलासपुर तहसीलदार बने थे उनका इतनी जल्दी स्थानन्तरण लोगो के गले नही उतर रहा है उनके कामकाज के तरीके से आम लोगो को काफी राहत पहुचीं थी उनके कारण बिलासपुर राजस्व विभाग की छवि अच्छी बनी ही थी कि उनका ट्रांसफर हो गया ।। देखे आदेश,,,