छत्तीसगढ़ ट्रांसफर ब्रेकिंग:- तहसीलदारों की ट्रांसफर सूची जारी 19 तहसीलदार हुए इधर से उधर

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 9 Second

छत्तीसगढ़ राजस्व एवम आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थानांतरण नीति के तहत तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गए हैं जिसमे बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव का स्थानांतरण नए जिले सक्ती एवं अतिरिक्त तहसीलदार ऋचा सिंह का स्थानान्तरण रायगढ़ हुआ है वही पूर्व बिलासपुर में पदस्थ शिल्पा भगत पुनः बिलासपुर आ गई है वही कुछ समय पूर्व स्थानांतरित हुए शिवम पाण्डेय भी मुंगेली से बिलासपुर आ गए है । अतुल वैष्णव अभी हाल ही में बिलासपुर तहसीलदार बने थे उनका इतनी जल्दी स्थानन्तरण लोगो के गले नही उतर रहा है उनके कामकाज के तरीके से आम लोगो को काफी राहत पहुचीं थी उनके कारण बिलासपुर राजस्व विभाग की छवि अच्छी बनी ही थी कि उनका ट्रांसफर हो गया ।। देखे आदेश,,,

Leave a Reply

Next Post

राजस्व विभाग में ट्रांसफर :-नायब तहसीलदारों की बड़ी सूची जारी राहुल कौशिक बिलासपुर तो कमार गए जशपुर

Spread the loveराजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिनाँक 30/09/2022को आदेश जारी करके 19 नायब तहसीलदारों का स्थानन्तरण आदेश किया गया है जिसमे राहुल कौशिक मुंगेली से बिलासपुर , रोशनी तिर्की बलरामपुर से बिलासपुर,रमेश कमार बिलासपुर से जशपुर स्थानांतरित हुए हैं ।। 5 नायब तहसीलदारों का बिलासपुर आगमन हो रहा […]

You May Like