दो माह के अंतराल के बाद फिर शुरू हुआ कलेक्टर जनदर्शन

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 53 Second

अपर कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्याएं

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 11 दिसम्बर 2023/दो माह के अंतराल के बाद आम जनता से मुलाकात का साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन चुनावी आचार संहिता समाप्त होेने के बाद आज फिर से शुरू हो गया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एडीएम शिवकुमार बनर्जी ने लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। जनदर्शन के दिन में बदलाव के कारण 31 लोगों ने अपर कलेक्टर को अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उनका आवेदन सौंपते हुए समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि साप्ताहिक जनदर्शन अब हर सोमवार को टीएल बैठक के बाद लगभग 12 बजे शुरू होगा। जनदर्शन में आज जिले के आम लोगों के साथ ही बुजुर्ग, महिलाएं एवं ग्रामीण किसान अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट पहुँचे। इस दौरान लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामुहिक मामलों को लेकर आवेदन दिया।
      तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लमेर के मोहनलाल धु्रव सहित अन्य लोगों ने लमेर से भाड़म आने वाले मार्ग का मुरूमीकरण कराने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि धरसा मार्ग है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। जिससे किसानों को खेती किसानी के लिए खेत तक आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर बारिश के दिनों में ज्यादा दिक्कत होती है। एडीएम ने संबंधित मामले को तखतपुर सीईओ को सौंपते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत लमेर के मोहनलाल धु्रव ने सिंचाई के लिए बोरखनन करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे लघु एवं गरीब किसान है। जैविक खेती करना चाहते है। लेकिन सिंचाई के लिए बोरखनन करवाने में सक्षम नहीं है। एडीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। बिरकोनी निवासी दिव्या कौशिक ने प्राथमिकता राशन कार्ड बनाने आवेदन दिया। इस मामले को खाद्य नियंत्रक देखेंगे। कोटा तहसील के ग्राम पंचायत करवा निवासी महेन्द्र मंहत ने मोटराईज्ड ट्राईसिकल वाहन की मरम्मत करवाने एडीएम से मुलाकात कर आवेदन दिया। एडीएम ने उप संचालक समाज कल्याण को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने निर्देशित किया। हरदीकला निवासी सेवानिवृत्त औषधालय सेवक शंकर राव आहेर ने सेवानिवृत्ति पश्चात शेष राशि भुगतान करने की मांग की। इस मामले को जिला आयुर्वेद अधिकारी देखेंगे। ग्राम खजुरी नवागांव धर्मेन्द्र ने शौचालय बनवाने आवेदन दिया। एडीएम ने इस मामले को सीईओ जनपद पंचायत तखतपुर को सौंपा है।

Leave a Reply

Next Post

25 छात्रों की हथेली पर गरम तेल मामले की घटना पर न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने लिया संज्ञान

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 11 दिसम्बर 2023/विगत दिनों 09 दिसम्बर को समाचार पत्र में प्रकाशित खबर एवं मीडिया में चल रहे मेसेज एवं टीवी पर दिखाये जा रहे समाचार कि कोंडागॉंव जिले के माकड़ी ब्लॉक के केरावाही मिडिल स्कूल के 25 मासूम छात्रों की हथेली पर शिक्षकों के द्वारा बर्बरतापूर्वक […]

You May Like