माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में आई-केयर कार्यक्रम का आयोजन एवं गुड और बैड टच की जानकारी दी गई..

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 18 Second

बिलासपुर

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल बिलासपुर ने 26 जून को माता-पिता के लिए एक आई-केयर सत्र का आयोजन किया था।
इस सत्र का उद्देश्य घरेलू और सामाजिक स्तर पर बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता पैदा करना और बच्चों को बेहतर तरीके से मदद करना है।
ज़ी-लर्न ने ‘आई-केयर’ अभियान शुरू किया जो बच्चों के लिए दुर्व्यवहार मुक्त दुनिया की अपील करता है। यह कार्यक्रम बाल देखभाल पर जनता को शिक्षित करने और युवाओं को मानसिक और शारीरिक शोषण से बचाने का प्रयास करता है, यह पहल बच्चों के लिए दुर्व्यवहार मुक्त वातावरण को बढ़ावा देती है। इस कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता विषय विशेषज्ञ डॉ सुनीता देवी जो ज़ी लर्न की सीनियर अकादमिक मैनेजर है वो थी। डॉ. संजना तिवारी, श्रीमती शुभदा जोगलेकर और सभी शिक्षकों सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर SSP पारुल माथुर ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट,एक दर्जन से अधिक थानेदार की हुई अदला बदली

Spread the loveबिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने विभाग में एक बड़ी ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। जिसमें दस टीआई और तीन एसआई प्रभावित हुए हैं। देखे लिस्ट.

You May Like