Read Time:1 Minute, 18 Second
बिलासपुर
माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल बिलासपुर ने 26 जून को माता-पिता के लिए एक आई-केयर सत्र का आयोजन किया था।
इस सत्र का उद्देश्य घरेलू और सामाजिक स्तर पर बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता पैदा करना और बच्चों को बेहतर तरीके से मदद करना है।
ज़ी-लर्न ने ‘आई-केयर’ अभियान शुरू किया जो बच्चों के लिए दुर्व्यवहार मुक्त दुनिया की अपील करता है। यह कार्यक्रम बाल देखभाल पर जनता को शिक्षित करने और युवाओं को मानसिक और शारीरिक शोषण से बचाने का प्रयास करता है, यह पहल बच्चों के लिए दुर्व्यवहार मुक्त वातावरण को बढ़ावा देती है। इस कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता विषय विशेषज्ञ डॉ सुनीता देवी जो ज़ी लर्न की सीनियर अकादमिक मैनेजर है वो थी। डॉ. संजना तिवारी, श्रीमती शुभदा जोगलेकर और सभी शिक्षकों सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।