टीका लगवाओ इनाम पाओ:छत्तीसगढ़ में पहली बार टीका लगवाने वालों को पार्षद देंगे TV, कुकर, रेनकोट जैसे कई तोहफें, ड्रॉ से चुने जाएंगे लकी विनर

saloknayak
Spread the love
Read Time:45 Second

रायपुर में टीकाकरण का अभियान नए रंग में है। छत्तीसगढ़ में पहली बार टीका लगवाने वालों को इनाम देने की तैयारी है। रायपुर के पार्षद अब लोगों के लिए टीका लगवाने के बाद आर्कषक ऑफर लेकर मैदान में उतर आए हैं। शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद और जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा और पुरानी बस्ती वार्ड के पार्षद MIC मेंबर जितेंद्र अग्रवाल ने अपनी तरफ से वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों में गिफ्ट बांटने का एलान किया है।

Leave a Reply

Next Post

Spread the loveराजकुमार साहू बनाये गए बिलासपुर तहसील के प्रभारी तहसीलदार। नायब तहसीलदार राजकुमार साहू को बिलासपुर का नया प्रभारी तहसीलदार बनाया गया उक्त आदेश आज दिनांक 28/06/2021 को कलेक्टर महोदय द्वारा जारी किया गया ।

You May Like