मुख्यमंत्री के जन्मदिन के पहले ही निगम की टीम ने हटा दिए समर्थकों द्वारा लगाए जन्मदिन के पोस्टर, किसकी साजिश या किससे दिक्कत ?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 4 Second

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ते की टीम सड़क किनारे और चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही खम्भे और अन्य जगह लगे बैनर और पोस्टर हटाने का काम करती है, लेकिन बैनर लगाने के कुछ दिन बाद ये कार्यवाही की जाती थी, पर लगता है की निगम अमले को मुख्यमंत्री साय के समर्थकों से कुछ ज्यादा ही दिक्कत है। एक समर्थक दीपक सोनी द्वारा सीएम के जन्मदिन पर लगाए गए बैनर को जन्मदिन के एक दिन पहले ही निकाल दिया गया, वैसे तो आधा शहर जन्मदिन और बधाई के बैनर और पोस्टर से पटा पड़ा है, जिसे निकालने की जहमत किसी ने नहीं उठाई फिर किसके इशारे में ये काम किया जा रहा है किसकी है साजिश और किससे है दिक्कत ये सोचने का विषय है।

Leave a Reply

Next Post

अवैध रेत भण्डारण, मुरूम उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई

Spread the loveहाईवा, जेसीबी जप्त कर 3.34 लाख से अधिक का जुर्माना बिलासपुर, 20 फरवरी 2024/खनिज अमला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से शिकायत अथवा सूचना प्राप्त होने पर 17 फरवरी से 20 फरवरी तक खनिजों के अवैध उत्खनन/भण्डारण/परिवहन […]

You May Like