Read Time:1 Minute, 4 Second
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ते की टीम सड़क किनारे और चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही खम्भे और अन्य जगह लगे बैनर और पोस्टर हटाने का काम करती है, लेकिन बैनर लगाने के कुछ दिन बाद ये कार्यवाही की जाती थी, पर लगता है की निगम अमले को मुख्यमंत्री साय के समर्थकों से कुछ ज्यादा ही दिक्कत है। एक समर्थक दीपक सोनी द्वारा सीएम के जन्मदिन पर लगाए गए बैनर को जन्मदिन के एक दिन पहले ही निकाल दिया गया, वैसे तो आधा शहर जन्मदिन और बधाई के बैनर और पोस्टर से पटा पड़ा है, जिसे निकालने की जहमत किसी ने नहीं उठाई फिर किसके इशारे में ये काम किया जा रहा है किसकी है साजिश और किससे है दिक्कत ये सोचने का विषय है।