बिलासपुर में पटाखा दूकान सील, शहर के मध्य रिहाइशी इलाकों में हो रही थी संचालित, बड़ी घटना की थी आशंका

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 24 Second

स्वीकृत क्षमता से अधिक से बहुत अधिक था स्टॉक दुकान सील

बिलासपुर.कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर पटाखा दुकानों की जांच के लिए गठित टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सिलसिले में डिप्टी कलेक्टर शिवकुमार कंवर के नेतृत्व में राजस्व एवं प्रयोगशाला की गठित दल ने सरजू बगीचा स्थित पटाखा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। संयुक्त दल द्वारा शहर के सरजू बगीचा स्थित सुनील कुमार तोलानी के पटाखा दुकान में लाइसेंस, स्थल, भंडारण, क्रय विक्रय,की जांच की गई।

सुनील तोलानी के उक्त पटाखा दुकान में अनुज्ञप्ति के अनुसार कुल पटाखों की क्षमता 1500 किलोग्राम से बहुत अधिक पाई गई। दुकान रिहायशी इलाके में स्थित है। उक्त पटाखे के दुकान में विधि विरुद्ध तरीके से प्लास्टिक की दुकान का भी संचालन किया जा रहा है। पटाखों के साथ साथ प्लास्टिक के बहुत सारे सामान भी एकत्रित किए गए हैं। कुल पटाखों की मात्रा लगभग 5000 किलोग्राम से अधिक पाई गई। क्रय विक्रय का लेखा जोखा विधिसम्मत तरीके से संधारित नही किया गया है। दुकान के अंदर आपात स्थिति में उपयोग के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं रखा गया है।दुकान की शटर में स्टॉपर भी नही है। दुकान में क्षमता से अधिक पटाखों के संधारण तथा बहुत अधिक अनियमितता पाए जाने के कारण मौके पर दुकान को सील किए जाने की कार्यवाही दल के द्वारा की गई।

टीम में बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव , जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव तथा प्रयोगशाला सहायक संजय मिश्रा शामिल थे।

Leave a Reply

Next Post

ACCU एवम सरकण्डा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

Spread the loveअवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालाआरोपी पुलिस के गिरफ्त में थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा – जय प्रकाश गुप्ता अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा जिले में अवैध कारोबार, शराब/गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही […]

You May Like