Read Time:55 Second
बिलासपुर जिले से प्रधानमंत्री से संवाद के लिए 10 हितग्राहियों का चयन कर उन्हें आज बिलासपुर से रायपुर के लिए नोडल अधिकारी के साथ रवाना कर दिया गया है तथा कल होने वाले कार्यक्रम के लिए जिले से 500 हितग्राहियों को कल सुबह रवाना किया जाएगा जो प्रातः 8 बजे तक कार्यक्रम स्थल इंडोर स्टेडियम रायपुर पहुँचेंगे, और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर सभी हितग्राहियों में उत्साह देखते बन रहा था, उनका कहना था कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से संवाद उनके लिए गौरव की बात है।