
अभी कुछ दिन पहले बिलासपुर कलेक्टर के कहने पे परिवहन के दौरान होने वाले प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए राखड़ या कोयला वाले ट्रकों की जांच करने को निर्देशित किया गया था। आदेश उपरांत उसकी खानापूर्ति के लिए आर टी ओ एवं खनिज विभाग ने दो दिनों तक धरपकड़ की। फिर पुनः सारी कार्यवाही रुक सा गया। आखिर आर टी ओ कार्यवाही करे भी तो कैसे क्योंकि उन्ही के सांठगांठ में तो के कारनामा फलफूल रहा है। इनकी अवैध वशूली इस हद तक बढ़ गई है कि अब ये मिनी ट्रक वालो से भी वशूली कर उन्हें परेशान करने लगे है इसी से थक कर मिनी ट्रक परिवहन संघ ने आज शिकायत की है।

आज बिलासपुर मिनी ट्रक परिवहन संघ ने छ.ग. के उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर राज्य में आर.टी.ओ एवं पुलिस द्वरा हो रहे अवैध वशूली से परेशान हो कर शिकायत किया है।
संघ का कहना है कि आर टी ओ वाले जगह जगह पे चेक पोस्ट लगा कर ट्रकों को रोकवा कर उनके द्वारा परेशान किया जा रहा है। पेपर चेकिंग के नाम पर गाड़ियों को रूकवाया जाता है और फिर यदि सब सही भी है तो भी उनसे ऊपरी पैसे की मांग किया जाता है पूछने पे ऊपर से आदेश है कहा जाता है। संघ का कहना है कि ऐसी ऐसी जगहों पर चेक पोस्ट लगाया जाता है जहाँ से अधिकारियों को कॉल लगाना भी मुश्किल हो जाता है, समय बर्बाद होने के कारण उन्हें मजबूरन कुछ दे कर निकलना पड़ता है पर अब ये बहुत ज्यादा होने लगा है जिससे उन्हें मानशिक एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संघ का कहना है की भाजपा के मेनिफेस्टो में ये लिखा गया था कि अगर प्रदेश में भाजपा का सरकार आता है तो आर टी ओ बन्द होगा, ये घोषणा भाजपा विधायक राजेश मूणत के द्वारा चुनाव के पहले भी किया गया था।
अतः संघ ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर इस परेशानी को दूर करने की मांग की है।