आर टी ओ के अवैध वशूली से परेशान मिनी ट्रक परिवहन संघ ने छ.ग उप मुख्यमंत्री अरुण साव से की शिकायत

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 42 Second

अभी कुछ दिन पहले बिलासपुर कलेक्टर के कहने पे परिवहन के दौरान होने वाले प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए राखड़ या कोयला वाले ट्रकों की जांच करने को निर्देशित किया गया था। आदेश उपरांत उसकी खानापूर्ति के लिए आर टी ओ एवं खनिज विभाग ने दो दिनों तक धरपकड़ की। फिर पुनः सारी कार्यवाही रुक सा गया। आखिर आर टी ओ कार्यवाही करे भी तो कैसे क्योंकि उन्ही के सांठगांठ में तो के कारनामा फलफूल रहा है। इनकी अवैध वशूली इस हद तक बढ़ गई है कि अब ये मिनी ट्रक वालो से भी वशूली कर उन्हें परेशान करने लगे है इसी से थक कर मिनी ट्रक परिवहन संघ ने आज शिकायत की है।

आज बिलासपुर मिनी ट्रक परिवहन संघ ने छ.ग. के उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर राज्य में आर.टी.ओ एवं पुलिस द्वरा हो रहे अवैध वशूली से परेशान हो कर शिकायत किया है।
संघ का कहना है कि आर टी ओ वाले जगह जगह पे चेक पोस्ट लगा कर ट्रकों को रोकवा कर उनके द्वारा परेशान किया जा रहा है। पेपर चेकिंग के नाम पर गाड़ियों को रूकवाया जाता है और फिर यदि सब सही भी है तो भी उनसे ऊपरी पैसे की मांग किया जाता है पूछने पे ऊपर से आदेश है कहा जाता है। संघ का कहना है कि ऐसी ऐसी जगहों पर चेक पोस्ट लगाया जाता है जहाँ से अधिकारियों को कॉल लगाना भी मुश्किल हो जाता है, समय बर्बाद होने के कारण उन्हें मजबूरन कुछ दे कर निकलना पड़ता है पर अब ये बहुत ज्यादा होने लगा है जिससे उन्हें मानशिक एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

संघ का कहना है की भाजपा के मेनिफेस्टो में ये लिखा गया था कि अगर प्रदेश में भाजपा का सरकार आता है तो आर टी ओ बन्द होगा, ये घोषणा भाजपा विधायक राजेश मूणत के द्वारा चुनाव के पहले भी किया गया था।
अतः संघ ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर इस परेशानी को दूर करने की मांग की है।

Leave a Reply

Next Post

तामेश कश्यप के द्वारा राजस्व मंत्री टंकराम के प्रथम शहर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत

Spread the loveमहाकाल सेना संस्थापक व भाजपा नेता तामेश कश्यप के नेतृत्व में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा का प्रथम नगर आगमन में ऐतिहासिक अभिनंदन किया गया। जहाँ पारंपरिक लोक नृत्य,ढोल ताशों के साथ फूल माला आतिशी के बीच ज़ोरदार स्वागत किया। तामेश कश्यप के […]

You May Like