तखतपुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में काँग्रेस विधायिका और उनके समर्थकों का गुण्डा राज

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 11 Second

तखतपुर/छत्तीसगढ़

तखतपुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आज मनाये जा रहे विद्यालय के ए.बी.वी.पी द्वारा कराए जा रहे प्रोग्राम में विधायिका रश्मि सिंह को आज अतिथि के रूप में नही बुलाने के कारण आज तखतपुर में गुंडा राज देखने को मिला
मिली जानकारी के अनुसार आज स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान तखतपुर की काँग्रेस विधायिका रश्मि सिंह और उनके साथ काँग्रेस के मुन्ना श्रीवास जिलापंचायत अध्यक्ष तखतपुर, जितेंद्र पांडेय जिलापंचायत सदस्य तखतपुर अपने समर्थकों के साथ स्कूल में आई औरज इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उन्हें नही बुलाने को ले कर खफा दिखी और कार्यक्रम का विरोध की जब एक ए.बी.वी.पी के कार्यकर्ता ने कहा कि आप कौन है तो विधायिका महोदया का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने का की तुम तखतपुर में आ के मुझसे पूछ रहे हो कि मैं कौन हूँ इसके बाद उनके साथ आये कार्यकर्ता जो कि राजश्री गुटका खा कर यहाँ वहाँ स्कूल प्रांगण में थूक रहे थे उसके पश्चात स्कूल के स्टाफ और छात्रों ने इसका विरोध किया तो विधायिका महोदया का कहना था कि राजश्री गुटका भारत मे बैन नही है इस लिए खा सकते है अजीब विडम्बना है कॉग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय शराब बंदी का गंगा जल ले के कसम खाये थे जो कि आज तक बंद नही हुआ तो भला राजश्री कैसे बन्द हो जाएगा ये छात्रों को और वहाँ के शिक्षकों को सोचना चाहिए।
खैर जब शिक्षकों और छात्रों ने इसका विरोध किया तो उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा विधायिका के साथ आये जिलापंचायत अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास और जिलापंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने विरोध कर रहे ए.बी.वी.पी के कार्यकर्ता अभिषेक पांडेय की पिटाई कर दि और प्रशासन मुख दर्शक बन कर देखती रही शिक्षकों और ए.बी.वी.पी कार्यकर्ता ने एफ.आई.आर लिखवाने के लिए थाने गए नतीजन खबर लिखते तक उनकी एफ.आई.आर नही लिखी गई थी इसके विरोध में थाने के सामने धरना एवं विरोध किया जा रहा है।
अब देखते है कि शिक्षकों और छात्रों को शासन द्वारा न्याय मिलता है या राजनीतिक दबाव में अन्याय

देखे घटना का वीडियो

Leave a Reply

Next Post

वेतन विसंगति को ले कर सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर 6 फरवरी से अनिश्चित कालीन आंदोलन में

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन विगत 10 वर्षों से वेतन विसंगति दूर करने हेतु सड़क की लंबी लड़ाई के साथ भेंट- मुलाकात, चर्चा- परिचर्चा के माध्यम से अधिकारियों से लेकर मंत्री- मुख्यमंत्री तक का लंबा सफर तय किया। विभिन्न माध्यमों से सरकार को अवगत कराने के पश्चात भी […]

You May Like