छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ(तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार संघ) भी अब हड़ताल की राह पर

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 15 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अंतर्गत तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारो द्वारा अपनी पुरानी मांगों को लेकर पटवारियों की हड़ताल में शामिल होने का मन बना रहे हैं छत्तीसगढ़ के तहसीलदारो द्वारा हस्ताक्षर करके एक पत्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांत अध्यक्ष को भेजा गया है जिसमें यह कहा गया है कि उनके द्वारा भी शासन के समक्ष विभिन्न मांगे विगत 4 वर्षों से रखी जा रही हैं परंतु आज तक शासन द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की गई है जिससे क्षुब्ध होकर वह भी पटवारियों की तरह 5 दिन की हड़ताल करने की योजना बना रहे हैं विदित हो कि कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री राजस्व मंत्री आदि के आश्वासन पर अपनी हड़ताल स्थगित कर पाया है। तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की प्रमुख मांगे इस प्रकार है-
1:- नायब तहसीलदारो का ग्रेड पे 5400 किया जाए
2:- नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी घोषित किया जाए।
3:- राजस्व सम्बन्धित कार्य ऑनलाइन होते हैं अतः संसाधन लैपटॉप इंटरनेट भत्ता आदि प्रदान किया जाए
4:- इसके अलावा कुछ घटनाओं में प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर हमले हुए हैं अतः उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।
पूर्व में तहसीलदारों द्वारा हड़ताल करने पर सुरक्षा प्रदान करने हेतु आदेश जारी किया गया था परंतु आज तक इस पर अमल नहीं हो पाया है अब देखते हैं यह शासन पटवारियों एवं तहसीलदारों की जायज मांगों पर ध्यान देती है या अपने अड़ियल रवैये पर कायम रहती है।।

Leave a Reply

Next Post

डर या प्रलोभन को जनहित का नाम दे राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने पिछले एक महीने से चल रही पटवारियों के हड़ताल को किया बेनतीजा खत्म

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने जनहित में हड़ताल अचानक खत्म करने का ऐलान किया पता नही ये जनहित है या नॉकरी का डर या फिर कोई प्रलोभन जो कुछ अलग सोचने पर मजबूर करता है पर पिछले 1 महीने से जारी पटवारियों […]

You May Like