प्रार्थी अविनाश पेसवानी पिता सुरेश भिवानी द्वारा सरकंडा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है आरोपी सतीश सिंह पिता रामेश्वर सिंह द्वारा खमतराई स्थित भूमि खसरा नंबर 561/ 21 561/ 22 कुल रकबा 4 एकड़ का उक्त भूमि पवन कुमार छाबड़ा तथा सुरेश रानी छाबड़ा के नाम दर्ज है का सौदा ₹50 के स्टांप 3500000 रुपए प्रति एकड़ की दर से सौदा किया तथा बयाना के रूप में ₹400000 प्राप्त किया उक्त भूमि को सतीश सिंह द्वारा अविनाश पेसवनी को 9000000 रुपए प्रति एकड़ की दर से बिक्री का सौदा हुआ 2000000 रुपए बयाना सतीश सिंह द्वारा प्राप्त किया गया आ और रजिस्ट्री नहीं कराया गया उक्त बात की शिकायत प्रार्थी अविनाश पेसवानी द्वारा थाना सरकंडा में की गई जो कि प्रथम दृष्टया उक्त शिकायत सही पाई गई तथा आरोपी सतीश सिंह धारा 420 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में भी ब्याज में पैसे देकर चेक के माध्यम से 420 धारा के तहत आरोपी रह चुका है तथा कोटा की शासकीय भूमि अपना नाम चढ़वाने तथा बिलासपुर तहसील के गांव लिमहा में भी शासकीय जमीन को अपने नाम कर कई अवैधानिक कार्य किए गए हैं इसके अलावा राजस्व कर्मचारी पर मारपीट के मामले में भी है सरकंडा थाने में ऊपर पूर्व में केस दर्ज हो चुका है उक्त आरोपी आदतन अपराधी है।।।
420 के आरोपी सतीश सिंह को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Read Time:1 Minute, 59 Second