बिलासपुर/छत्तीसगढ़
बिलासपुर में राजस्व विभाग इतना फेमस है कि यहाँ का चर्चा पूरे प्रदेश में होता है, और रोज एक खबर सुनने को मिलता है उन्ही खबरों में आज फिर एक रौबदार पटवारी सुजीत देहरी हल्का नम्बर 25 का खबर आया है।
बता दे कि वार्ड नं. 58 की पार्षद कमला पुरषोत्तम पटेल ने बिलासपुर कलेक्टर से आज शिकायत की है कि खमतराई में हल्का नम्बर 25 में जो पटवारी सुजीत देहरी आयें है, वह अपने वार्ड को छोड़कर दूसरे वार्ड नं 49 बहतराई (सरोज विहार) में ऑफिस खोले हैं, जिस कारण यहां के किसाने, स्कूली बच्चे एवं आम लोगों को विभिन्न प्रकार के कठिनाईयों, जैसे कि जमीन संबंधी, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने में बहुत कठिनाईयों का समना करना पड रहा है।
इन्हें पूर्व में भी महापौर, विधायक द्वारा भी कहा गया, परंतु पटवारी साहब तो पटवारी है इनके हौसले इतने बुलन्द है कि इन्होंने अपना ऑफिस अभी भी वही रखा हुआ है।
अतः अब देखना यह है कि पार्षद के निवेदन पर किसानों एवं बच्चों के हित को ध्यान में रख कर बिलासपुर कलेक्टर हल्का नम्बर 25 के रौबदार पटवारी सुजीत देहरी पर क्या कार्यवाही करते है।