आरपीएफ ने लगभग 8 लाख नकद सहित चांदी के आभूषण किये जब्त

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 20 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 4 नवम्बर 2023/जिले में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अन्य जिले एवं राज्यों से आने वाले अवैध नकद और सामग्री जब्ती कर लगातार कार्रवाई की जारी है। आरपीएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन बिलासपुर से संदिग्धों की जांच कर उनसे लगभग 8 लाख कैश एवं चांदी के आभूषण जब्त किये। कार्रवाई के क्रम में भाटापारा निवासी अशोक अग्रवाल से 3 लाख 42 हजार रूपये नगद मिले। उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा इन रूपयों के संबंध में किसी भी प्रकार की सही जानकारी नहीं दी गई। इसी प्रकार महाराष्ट्र के ओमप्रकाश बिश्नोई से 3 लाख रूपये नकद एवं जिले के करहीपारा निरतू निवासी श्री रोहित कुमार लोनिया से 1 लाख 50 हजार एवं 967 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये। आरपीएफ की टीम ने सभी प्रकरणों को एफएसटी टीम को कार्रवाई के लिए सौंपा है।

Leave a Reply

Next Post

जीवन के लिए रक्तदान, लोकतंत्र के लिए मतदान प्राणवायु - कलेक्टर

Spread the loveकलेक्टर ने स्वयं रक्तदान कर दिया संदेश नव मतदाताओं एवं रक्तदान दाताओं को जागरूक कर किया सम्मान बिलासपुर/छत्तीसगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रार्थना […]

You May Like