Read Time:53 Second
विदित हो कि कल दिनांक सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा डिप्टी कलेक्टरो की तबादला सूची जारी की गई थी जिसमें वर्तमान तखतपुर एसडीएम आनंद रूप तिवारी का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला ट्रांसफर किया गया जिसके फलसवरूप आज बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने तखतपुर अनुभाग रिक्त होने पर महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर को तखतपुर एसडीएम नियुक्त किया है इसके साथ ही महेश शर्मा के प्रभारवाले कार्यों को अन्य डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, मनोज केसरिया व एसएस दुबे के मध्य कार्यों का विभाजन किया गया।।।।