विगत 2 दिवस पूर्व कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा शहर के सभी मार्गो से अवैध कब्जा हटाने निर्देश दिया गया था जिसके तारतम्य में मंगला पटवारी प्रकाश साहू द्वारा कई सालों से जमे शासकीय भूमि पर से कब्जा हटाने हेतु प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर मंगला आजाद चौक में जमे वर्षो पुराना कब्जा हटवाया।
गौरतालब है केवल मंगला में आये सिर्फ 5 महीने ही हुए है जिसमे इनकी उपलब्धि उसलापुर रोड चौड़ीकरण हो या फिर मंगला बस्ती सड़क चौड़ीकरण, शासन का काम पूरे निष्ठा और तत्परता से करते है।इनको इनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए उप मुख्यमंत्री अरुण साव से प्रसस्त्री पत्र भी मिला है। जिससे इनका हौसला और आत्मविश्वास बढ़ा है। अगर देखा जाए तो राजस्व विभाग में ऐसे ही कर्मठ पटवारियों की बिलासपुर में आवश्यकता है। अगर बिलासपुर राजस्व विभाग के सारे कर्मचारी इसी निष्ठा के साथ कार्य करे तो तो दागदार बिलासपुर तहसील की छवि सुधारी जा सकती है।
बहरहाल पटवारी प्रकाश साहू शासन के प्रत्येक कार्य में तत्काल निराकरण करते हैं। इनकी रिपोर्ट के बाद निगम द्वारा आज शहर वासियों के बरसो पुरानी मांग जिस रास्ते मे रोज जाम लगता था और संकीर्ण रास्ते से आने जाने में तकलीफ होती थी अब वो बन्द हो जाएगी।