प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज “एक पेड़ माँ के नाम” की थीम पर बेलगहना के होलीक्रास स्कूल करहीकछार में वन महोत्सव मनाया गया ,जिसमें कैंपस में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए तथा बच्चों को पौधे की आवश्यकता और निर्भरता की जानकारी दी गई।
स्कूल के बच्चों को ये जानकारी देना अपने आप सराहनीय कार्य है, जब तक ये बच्चें बड़े होंगे तब तक ये पौधे भी बड़े हो जाए रहेंगे जिससे ये बच्चे एक सुखद वातावरण का लाभ ले पाएंगे। वन मंडल बिलासपुर एवं कोटा एसडीओ द्वारा ये एक अच्छी पहल है,बल्कि ये हर स्कूल वालो को अपने स्कूल के बच्चों को ये लाभदायक जानकारी देना चाहिए ताकि बच्चों में पर्यावरण को ले के जागरूकता बढे।
इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कोटा मनोहर सिंह राज,जनपद सदस्य ओरकेरा ,पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ,मनोज बाजपेयी ,धीरज अग्रवाल ,पिंटू केसरवानी, डीएफ़ओ बिलासपुर अभिनव कुमार (आईएफ़एस) ,एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा ,सीईओ कोटा युवराज सिन्हा, एवं स्कूल का पूरा स्टाफ़ ,छात्र ,छात्राएँ ,तथा रेंज आफ़िसर देव सिंह मरावी ,सहित वन अमला उपस्थित था ,अतिथियों द्वारा वन एवं वनों के महत्व पर विस्तृत से जानकारी दी गई ,कोरोना काल की त्रासदी ,ऑक्सीजन की मारामारी ,की याद दिलाकर ,अधिक से अधिक पौधा लगाने का आहवान किया गया ,कार्य की व्यवस्थित रूपरेखा सहित संपूर्ण संचालन एसडीओ कोटा निश्चल शुक्ला द्वारा किया गया।