वन मंडल बिलासपुर के तत्वावधान में होलीक्रास स्कूल करहीकछार में “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर वन महोत्सव

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 9 Second

प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज “एक पेड़ माँ के नाम” की थीम पर बेलगहना के होलीक्रास स्कूल करहीकछार में वन महोत्सव मनाया गया ,जिसमें कैंपस में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए तथा बच्चों को पौधे की आवश्यकता और निर्भरता की जानकारी दी गई।

स्कूल के बच्चों को ये जानकारी देना अपने आप सराहनीय कार्य है, जब तक ये बच्चें बड़े होंगे तब तक ये पौधे भी बड़े हो जाए रहेंगे जिससे ये बच्चे एक सुखद वातावरण का लाभ ले पाएंगे। वन मंडल बिलासपुर एवं कोटा एसडीओ द्वारा ये एक अच्छी पहल है,बल्कि ये हर स्कूल वालो को अपने स्कूल के बच्चों को ये लाभदायक जानकारी देना चाहिए ताकि बच्चों में पर्यावरण को ले के जागरूकता बढे।


इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कोटा मनोहर सिंह राज,जनपद सदस्य ओरकेरा ,पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ,मनोज बाजपेयी ,धीरज अग्रवाल ,पिंटू केसरवानी, डीएफ़ओ बिलासपुर अभिनव कुमार (आईएफ़एस) ,एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा ,सीईओ कोटा युवराज सिन्हा, एवं स्कूल का पूरा स्टाफ़ ,छात्र ,छात्राएँ ,तथा रेंज आफ़िसर देव सिंह मरावी ,सहित वन अमला उपस्थित था ,अतिथियों द्वारा वन एवं वनों के महत्व पर विस्तृत से जानकारी दी गई ,कोरोना काल की त्रासदी ,ऑक्सीजन की मारामारी ,की याद दिलाकर ,अधिक से अधिक पौधा लगाने का आहवान किया गया ,कार्य की व्यवस्थित रूपरेखा सहित संपूर्ण संचालन एसडीओ कोटा निश्चल शुक्ला द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Next Post

लापरवाह एवं ड्यूटी से लगातार गायब छात्रावास अधीक्षक निलंबित

Spread the loveबिलासपुर, 15 जुलाई 2024/तखतपुर विकासखण्ड के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेलसरी के अधीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संस्थान में लगातार अनुपस्थिति एवं लापरवाही का उन पर प्रारंभिक रूप से आरोप लगा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच प्रतिवेदन के […]

You May Like