लोकनायक की खबर का असर अपने हल्के से बाहर कार्यालय चलाने वाले पटवारी सुजीत देहरी को किया गया तहसील अटैच

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 18 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

कल लोकनायक की खबर अनुसार पटवारी हल्का नंबर 25 खमतराई सुजीत देहरी की खमतराई पार्षद द्वारा शिकायत की गई कि पटवारी सुजीत देहरी द्वारा हल्के से भिन्न बहतराई की प्राइवेट कॉलोनी सरोज बिहार में कार्यालय चलाया जा रहा है जिससे आम लोगों को बहुत असुविधा हो रही है लोकनायक द्वारा यह खबर तत्काल प्रकाशित की गई कि जिसका असर यह हुआ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा तत्काल आदेश जारी कर पटवारी सुजीत देहरी को तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया गया है उनकी जगह देव कश्यप को खमतराई का प्रभार दिया गया है इसके अलावा एसडीएम ने लगरा पटवारी बृजेश सिंह को तथा देवरीखुर्द पटवारी अचला तंबोली को भी तहसील अटैच कर दिया है जरहाभाठा पटवारी अमित तिवारी लगरा पटवारी बनाए गए हैं तथा दीपक मिश्रा को जरहाभाठा का प्रभार दिया गया है।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर मंगला चौक में श्री राम मेडिकल स्टोर की तीन मंजिला बिल्डिंग नगर निगम और उनके ठेकेदार के लापरवाही के कारण गिरी

Spread the loveबिलासपुर/ छत्तीसगढ़ मानसून के ठीक पहले जैसा कि आप देख रहे होंगे कि शहर में हर तरफ नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जो चुनावी वर्ष और नगर निगम के खानापूर्ति दिखावा दर्शाता है। उसी नाली निर्माण कार्य में नगर निगम और उनके ठेकेदार का लापरवाही का […]

You May Like