Read Time:1 Minute, 18 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
कल लोकनायक की खबर अनुसार पटवारी हल्का नंबर 25 खमतराई सुजीत देहरी की खमतराई पार्षद द्वारा शिकायत की गई कि पटवारी सुजीत देहरी द्वारा हल्के से भिन्न बहतराई की प्राइवेट कॉलोनी सरोज बिहार में कार्यालय चलाया जा रहा है जिससे आम लोगों को बहुत असुविधा हो रही है लोकनायक द्वारा यह खबर तत्काल प्रकाशित की गई कि जिसका असर यह हुआ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा तत्काल आदेश जारी कर पटवारी सुजीत देहरी को तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया गया है उनकी जगह देव कश्यप को खमतराई का प्रभार दिया गया है इसके अलावा एसडीएम ने लगरा पटवारी बृजेश सिंह को तथा देवरीखुर्द पटवारी अचला तंबोली को भी तहसील अटैच कर दिया है जरहाभाठा पटवारी अमित तिवारी लगरा पटवारी बनाए गए हैं तथा दीपक मिश्रा को जरहाभाठा का प्रभार दिया गया है।