बिलासपुर/छत्तीसगढ़
बिलासपुर जिला के पटवारी हल्का नंबर 25 ग्राम खमतराई में वर्तमान में पदस्थ पटवारी सुजीत देहरी का स्थानांतरण अन्यत्र हो चुका है, लेकिन अभी भी हल्के का मोह नहीं जा रहा है ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर द्वारा दिनांक 07/07/23 को देव कुमार कश्यप की पदस्थापना ग्राम खमतराई किया गया है लेकिन प्रभार नही मिलने के कारण वह अपने हल्के में नही बैठ रहे है, किसान धान बोआई के समय खाद बीज क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर कृषि कार्य करवाने बी 1खसरा के लिए भटक रहे है साथ ही साथ अभी नया सत्र का स्कूल भी खुल चुका है बच्चे भर्ती प्रक्रिया हेतु जाति निवास आमदनी के लिए भटक रहे है। बड़ी विडंबना है कि आज 12 दिन हो चुके है प्रशाशन द्वारा अनदेखी किया जाना समझ से परे है।
नवीन पदस्थापना प्राप्त पटवारी देव कश्यप से टेलीफोनिक चर्चा करने से उन्होंने बतया कि हल्के का चार्ज नहीं मिलने की वजह से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में असमर्थ है।