Read Time:1 Minute, 3 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
शिक्षकों के पोस्टिंग घोटाले मामले में राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने बिलासपुर के संयुक्त संचालक एस.के प्रसाद को निलंबित और सहायक ग्रेड 2 विकाश तिवारी को जेडी कार्यालय रायपुर किया है।
मामले की जाँच में शिक्षकों की पदोन्नति और पदस्थापन आदेश में संशोधन के नाम पर पैसे की लेनदेन का मामला सही पाया गया । जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है, जेडी एस.के प्रसाद को डीपीआई और सहायक ग्रेड 2 विकास तिवारी को जेडी कार्यालय रायपुर में नियुक्त किया गया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य जिलों के शिक्षा विभाग में हड़कम मचा हुआ है |