Read Time:45 Second
बिलासपुर. एसएसपी पारुल माथुर ने शहर के 4 टीआई को अलग-अलग थानों में पोस्टिंग की है ।एसएसपी द्वारा जारी किए गए ऑर्डर में पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रही सिटी कोतवाली टीआई शीतल सिदार को तारबाहर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वही प्रदीप आर्य को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है।
वही सुनील कुर्रे को तारबाहर से हटाकर टीआई पचपेड़ी और प्रवीण राजपूत को पचपेड़ी से टीआई ट्रैफिक का चार्ज एसएसपी ने सौंपा है।