दिवाली के एक दिन पूर्व मोदी सरकार ने बढ़ते पेट्रोल दामो पर अंकुश लगाते हुए एक्साइज ड्यूटी कम दी है केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा आज की है । केंद्र सरकार के इस महंगाई को कम करने के आदेश के बाद विभिन्न राज्य सरकारों ने भी वेट घटा दिया है जिसमे प्रमुख रूप से त्रिपुरा , गोआ,कर्नाटक, आदि राज्यो ने भी वेट घटाने की घोषणा की है। परिवर्तित दाम आज रात से लागू हो जाएंगे।। अब देखते है कि केंद्र की भाजपा सरकार और विभिन भाजपा शासित राज्यो द्वारा टेक्स घटाने के बाद कॉंग्रेस शासित राज्य जो महंगाई की दुहाई देकर रोज आंदोलन करते थे वे राज्य अपना टेक्स कम करते है या नही या कब करते हैं । छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश सरकार टेक्स कम करती है या नही ये देखना भी महत्वपूर्ण है । जिस पेट्रोल के दामो पर कॉंग्रेस रोज भाजपा को घेरती थी वही कॉंग्रेस अब आम आदमी के लिए क्या कदम उठाएगी यह राज्य की जनता देखना चाहेगी।।।
मोदी सरकार का दिवाली उपहार पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई
Read Time:1 Minute, 36 Second