साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनसिप में बिलासपुर के पी.आनंद राव का चयन

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 21 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन के द्वारा आयोजित इंडिया टीम सैंक्शन ट्रायल जो की ( साउथ एशिया ,एशिया और वर्ल्ड चेम्पीयोंशीप ) का 3 जून से 4 जून 2023 को गोआ मे मनोहर पर्रिकर इनडोर स्टेडियम मे रखा गया था जिसमे की पी . आनंद राव बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र से जो की एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर है और लगातार 2 बार मिस्टर छतीसगढ रह चुके है और इंडिया नेशनल लेवल मे भी मैडल ला चुके है
अपने कड़ी मेहनत दिखाते हुये इन्होने गोआ मे अपना बॉडी का प्रदर्शन दिया और साउथ एशिया चैम्पियनसिप मे इनका सिलेक्शन हो चुका है जो की (मालदीव) साउथ एशिया मे 5 से 9 जुलाई 2023 मे आयोजित होगा वहाँ अब हमारे बिलासपुर,छतीसगढ से पी.आनंद राव एक अकेले सलेक्टेड बॉडी बिल्डर अब अपना प्रदर्शन वहाँ करेंगे जो की इंडिया टीम से अपने भारत देश का प्रतिनिधित्वं करेगे और ये हमारे बिलासपुर छतीसगढ और पुरे भारत के लिये गर्व की बात है।।

छतीसगढ प्रदेश बॉडीबिल्डर संघ के महासचिव अरविन्द सिंह, और छतीसगढ प्रदेश बॉडीबिल्डर संघ के सयुक्त सचिव राज शेखर राव, और श्री नवीन सिंह संरक्षक बिलासपुर जिला बॉडीबॉल्डर्स संघ, श्री रविन्द्र सिंह अध्यक्ष बिलासपुर जिला बॉडीबॉल्डर्स संघ, सुभाष कुमार, सचिव बिलासपुर जिला बॉडीबॉल्डर्स संघ और उत्तम साहू उपाध्यक्ष जिला बॉडीबॉल्डर्स संघ जो की इंटरनेशनल जज है इनके द्वारा आगे के लिये ढ़ेर सारी शुभकामनायें दी और मनोबल बढ़ा प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा संभागीय सम्मेलन में पधारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस पदाधिकारीयो के संभागीय सम्मेलन कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तथा सभी कार्यकर्ताओ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार पुनः बनाने के लिए प्रदेश के सभी नेता और मंत्री शामिल हुये प्रदेश प्रभारी कु. शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री जय सिह अग्रवाल, […]

You May Like