ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के बूथ चलो अभियान में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 5 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर,शहर कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर, बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 41 स्वामी विवेकानंद नगर (तोरवा) में बूथ चलो अभियान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए ।
सर्वप्रथम बघेल ने वार्ड 41 के सभी बूथ अध्यक्षों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया,इसके उपरांत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं जोन अध्यक्ष तज्जूमल हक
के द्वारा साल श्रीफल से मुख्यमंत्री का स्वागत किया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूथ कमेटी को संबोधित करते हुए कहा की आपका बूथ मजबूत रहेगा तो कोई भी ताकत आपको आपके बूथ में हरा नहीं सकती,साथ ही बूथ कमेटी के सदस्यों से सरकार की शहरी विकास की योजना को लेकर सवाल किए,जिसमे सभी ने सरकार की शहरी विकास की योजना ,मुख्यमंत्री शहरी सलम स्वास्थ योजना,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना,बिजली बिल हाफ,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,और शहर में बन रहे 2 बैराज और फोर लेन सड़क से बिलासपुर की जनता को सीधा लाभ पहुंचने की बात कही।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के द्वारा आयोजित बूथ चलो अभियान में प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे,केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अटल श्रीवास्तव,विधायक शैलेश पांडे,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजरूदीन, ब्लॉक के प्रभारी राजेश पांडे, ब्लॉक के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला , जोन अध्यक्ष तज्जूमल हक,अरपा बेसिन के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय,प्रवक्ता ऋषि पांडे,महिला अध्यक्ष पिंकी निर्मल बत्रा,बूथ के अध्यक्ष जागेश्वर रजक ,सतीश सूर्यवंशी ,बबीता दुबे,प्रकाश निर्मलकर,ईश्वर प्रधान , बूथ के प्रभारी गण,जोन सेक्टर बूथ कमेटी के सदस्य गण की शानदार उपस्थिति रही।
बूथ चलो अभियान कार्यक्रम का मंच संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने किया ।

Leave a Reply

Next Post

प्रथम हॉस्पिटल एवं आराध्या हॉस्पिटल में किया गया डॉक्टर्स का सम्मान

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ चिकित्सकीय परंपरा को सदैव ही ईश्वर से ऊपर माना गया है। चिकित्सकों का जीव जगत में सबसे सर्वोच्च स्थान है। इस अहमियत को जागृत रखने व समस्त चिकित्सकों के सम्मान में आज के दिन को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज राष्ट्रीय चिकित्सक […]

You May Like