फर्जी पटवारी बन हाई कोर्ट जज से पहचान बता ठगने वाले के खिलाफ पटवारी संघ में आक्रोश

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:5 Minute, 28 Second

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज से जान पहचान का झांसा देकर हत्या के मामले में जेल में बंद तीन लोगों को जमानत दिलाने के नाम पर महिला से छह लाख रुपये वसूलने वाला शातिर ठग हकीकत में तो पटवारी है ही नहीं। महिला को ठगने के लिए उसने पटवारी से मिलतेजुलते नाम के होने का फायदा उठाया। और इस चलते असली पटवारी का भूलवश बदनामी हो गया जिससे पटवारी संघ ने इस संबंध में हमनाम का फायदा उठाकर जालसाजी करने वाले कुलदीप पाण्डेय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि कुछ दिन पहले सकरी में जमीन के फर्जीवाड़े में कुलदीप पाण्डेय एवं जितेन्द्र सिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

जालसाज कुलदीप पांडेय ने एक महिला से छह लाख रुपये ठगने के लिए अपने आपको पटवारी बता दिया। दरअसल बिल्हा में कुलदीप नाम का पटवारी पदस्थ है। हमनाम का फायदा उठाया और परेशानहाल महिला को ठग लिया। ठगे जाने के बाद जब महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई, तब पटवारी संघ ने इस बात की पतासाजी करना शुरू किया। तब पता चला कि जालसाज कुलदीप पांडेय ने हमनाम का फायदा उठाते हुए अपने आपको पटवारी बता दिया। नाम एक ही होने के कारण ना तो महिला को शक भी नही हुआ। बिल्हा में पटवारी के रूप में पदस्थ होने की बात कहते हुए हाई कोर्ट के जज से सीधेतौर पर अपनी पहचान बता दी।

दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी नगर में रहने वाली शशि बंदे ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। महिला ने बताया कि उनके पिता दशरथ भारती और दो भाई हत्या और बलवा के मामले में जेल में बंद हैं। दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायालय से उन्हें आजीवन कारावास हुई है। पिता और भाई की जमानत कराने के लिए उनके परिचित पारस बेहरा और रजनी बोहरा ने उसलापुर में रहने वाले कुलदीप पांडेय (45) से मिलाया। कुलदीप पांडेय ने अपने आपको बिल्हा में पटवारी के पद पर पदस्थ होने की बात पहले से प्रचारित कर दिया था। उसने हाईकोर्ट के जज से परिचय होने की बात कही। हत्या के मामले में बंद महिला के पिता और भाईयों की जमानत कराने के लिए छह लाख रुपये की मांग की। कुलदीप जो अपने आपको पटवारी बता रहा था, उसकी बातों में आकर महिला ने 2019 में एडवांस में एक लाख पचास हजार रुपये दिए। इसके बाद उन्होंने कुलदीप के एकाउंट में 49 हजार रुपये डलवाए।

दो महीने बाद उसने जल्द ही जमानत होने की बात कहते हुए दो लाख 50 हजार रुपये मांगे। इस पर महिला ने तिफरा में रहने वाली रिश्तेदार के घर पर कुलदीप को रुपये दिए। इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। जनवरी 2020 में उसने जमानत हो जाने की बात कहते हुए एक लाख 50 हजार रुपये मांगे। महिला ने कैलाश ताम्रकर के हाथ रुपये भिजवाए। रुपये लेकर कुलदीप ने कैलाश को जमानत के पेपर दे दिए। बाद में पता चला कि जमानत के पेपर फर्जी हैं। इस पर महिला ने कुलदीप से संपर्क कर अपने रुपये वापस मांगे। इस पर वह टालमटोल करने लगा। बाद में उसने महिला को धमकी देते हुए रुपये देने से इन्कार कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पिछले माह ही जमीन के फर्जीबाड़े में फसा था आरोपी

ज़मीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ख़रीदी बिक्री के मामले में ठग कुलदीप पांडेय के खिलाफ सकरी तहसीलदार ने बीते दिनों सकरी थाने में FIR दर्ज कराया था। 11.11.2024 को सकरी तहसीलदार अश्वनी कुमार कंवर ने थाना सकरी में भूइयां एप सिटीजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामातंरण कराने के संबंध में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत 05 अलग-अलग अपराध दर्ज कराया था। मामला सामने आते ही मुख्य आरोपी कुलदीप पाण्डेय एवं जितेन्द्र सिंह ठाकुर फरार हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Next Post

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण एवं वीडियो वायरल के नाम पे पैसे वशूली करने वाला आरोपी चढ़ा तारबाहर पुलिस के हत्थे

Spread the love तारबाहर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने अपने अनुभव और सूझबूझ से एक पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर एक सकारात्मक संदेश दिया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि एक पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से […]

You May Like