Read Time:39 Second
बिलासपुर के पूर्व तहसीलदार एन पी गबेल की पदोन्नति पश्चात डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर बनाये गए इस अवसर पर तहसील परिवार बिलासपुर द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया तथा एन पी गबेल जी को शुभकामनाएं दी गई । विदित होकि पूर्व तहसीलदार गबेल की कार्यशैली बहुत बढ़िया थी उनके कार्यकाल में तहसील स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्य बेहतर एवं सुचारू रूप से चलते रहे।।।