प्रेक्षक पहुंचे, सम्पर्क के लिए फोन नम्बर जारी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 25 Second

कलेक्टर-एसपी ने चुनाव तैयारियों से अवगत कराया

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने चुनाव तैयारियों से अवगत कराया
बिलासपुर 30 अक्टूबर 2023/चुनाव आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले के लिए नियुक्त सभी 7 प्रेक्षक बिलासपुर पहुंच चुके हैं। वे शहर के विभिन्न विश्राम गृहों में ठहरे हुए हैं। इनमें 3 सामान्य प्रेक्षक, तीन व्यय प्रेक्षक एवं एक पुलिस प्रेक्षक शामिल हैं। सामान्य प्रेक्षक न्यू सर्किट हाऊस में, व्यय प्रेक्षक रेलवे की रेस्ट हाऊस न्यू सतपुड़ा भवन में एवं पुलिस प्रेक्षक एसईसीएल रेस्ट हाऊस में ठहरे हुए हैं। कलेक्टर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों से न्यू सर्किट हाऊस मंे मुलाकात कर जिले में विधानसभा चुनाव परिदृश्य एवं तैयारियों से अवगत कराया। गौरतलब है कि सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक विधानसभा चुनाव के सिलसिले में प्रथम दौरे पर एवं व्यय प्रेक्षकों का दूसरे चरण का दौरा चल रहा है।
         जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य प्रेक्षकों में कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नायली इते, मोबाईल नम्बर (75870-16620) बिल्हा एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री कुमार प्रशांत, मोबाईल नम्बर (75870-16621) बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री उदयन मिश्रा, (मो.75870-16623) नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षकों में कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री हर्षद सदाशिव आराधी (मोबा-75870-16625) बिल्हा एवं बिलासपुर के लिए श्री आर भूपति(75870-16626) तथा बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए अजय कुमार अरोरा(75870-16627) तथा पुलिस प्रेक्षक श्री सतीश कुमार गजभीए( मोबा-75870-16624) नियुक्त किये गये है। पुलिस प्रेक्षक श्री गजभीए चुनाव के दौरान संपूर्ण जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कोई भी नागरिक प्रेक्षकों से उक्त मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना साझा कर सकते हैं। बेलतरा एवं मस्तुरी के प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा से सवेरे 10 से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाऊस के बैठक कक्ष में चुनाव संबंधी जानकारी को लेकर मुलाकात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Next Post

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कल 01 नवम्बर को समस्त शासकीय/संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

Spread the loveक्या प्राइवेट स्कूलों में भी होगा इसका प्रभाव या सिर्फ शासकीय संस्थाओं के लिए है राज्य स्थापना दिवस ? बिलासपुर/छत्तीसगढ़ आज महानदी भवन से निकले आदेश के अनुसार राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कल 01 नवम्बर को समस्त शासकीय/संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है […]

You May Like