प्रेसर हॉर्न,म्यूजिकल हॉर्न पर शक्ति से कार्यवाही- डी.एस.पी ट्राफिक बिलासपुर

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 34 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बड़े एवं छोटे वाहनों पर प्रेशर हॉर्न से जहां ध्वनि प्रदूषण हो रहा है वही लोगों को हो रही परेशानी के निजात के लिए यातायात के उल्लंघन करने वालो पर डी.एस.पी ट्रैफिक बिलासपुर संजय साहू ने की शक्ति से कार्यवाही।

आज की कार्यवाही प्रेसर हॉर्न के अलावा ऐसे मोटरसाइकिल वाहन जिओ प्रतिबंधित एवं मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन पाए जाने एवं आचार संहिता के लागू होने के बाद नंबर प्लेट पर पदनाम या चिन्ह लगाकर वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर यातायात पुलिस का हमला शहर के मुख्य मार्ग मुंगेली नाका रोड, हाई कोर्ट रोड,सरकंडा रोड लिंक रोड, लिंक रोड पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई।

आज की कार्यवाही में ध्वनि प्रदूषण प्रेसर हॉर्न पर 50 वाहनों से 15000/- से अधिक का चलान काटा गया,,मोडीफाई सलीलेंसर लगे 08 वाहनों पर कार्यवाही कर साइलेंसर जप्त वैध साइलेंसर लगवाया गए आज की कुल 128 वाहनों से 59,200/- का चलान काटा गया।

Leave a Reply

Next Post

कलेक्टर-एसपी ने किया मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

Spread the loveनिर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था बनाने दिए निर्देश बिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर 27 अक्टूबर 2023/कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी संतोष सिंह ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी में प्रस्तावित मतगणना स्थल एवं इव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। हर बार की तरह इस दफा भी विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना इसी […]

You May Like