Read Time:1 Minute, 14 Second
देश मे ईमानदार राजनीति की नई उम्मीदों की ये शानदार जीत की आप सभी को मुबारक हो!
पंजाब के लोगो ने वोट नहीं दिये, बल्कि सबने मिल कर आम आदमी को एक मोका दिया है एक ईमानदार राजनीति का, देश की तरक्की का ! एक सपना जो केजीरीवाल जी ने देखा था एक उन्नत, शिक्षित, स्वस्थ भारत का वो पूरा होता नज़र आ रहा है! अब हमे भी अपने छत्तीसगढ़ मे भी बदलाओ की जरूरत है!आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी सभी क्षेत्रों में शहरों में जिलों में राज्यों में बड़े धूम धाम से मनाया गया इसी कड़ी में बिलासपुर के कार्यकर्ताओं में भी भरी जोश एवं उत्साह के साथ इस जीत की खुशी मनाई और सभी को बधाई एवं आभार व्यक्त किया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की भारी मतों से जितने की उम्मीद जाहिर की।