शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में मनाई गई होली

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 58 Second

बिलासपुर/बिल्हा

शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में होली के अवसर पर शाला सुरक्षा के तहत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर होलिका का निर्माण किया गया, आज होलिका दहन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला करही पार के बच्चे तथा शिक्षकों ने सोनपुरी स्कूल में उपस्थित होकर होलिका दहन में भाग लिया इसके पश्चात रंग गुलाल खेलकर भारतीय परंपरा एवं प्रथा से परिचय कराते हुए भारतीय संस्कृति के वाहक के रूप में विद्यालय परिसर में होली मनाई। होली के इस कार्यक्रम में बच्चों को मीठा भोजन कराया गया साथ ही उन्हें चॉकलेट एवं रंगीन शरबत वितरित किया गया उत्साहित बच्चे डीजे एवं मांदर की थाप पर होली गीतों का आनंद लेते हुए खूब मस्ती की। सोनपूरी के प्रधान पाठक अवधेश विमल ने बताया की तीज त्यौहार एवं पर्व को विद्यालय में अवश्य मनाना चाहिए क्योंकि ये पढ़ाई का ही हिस्सा है इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में व्यक्तित्व विकास होता है। इस अवसर पर करहीपार के प्रधान पाठक सुनील लहरे एवं कौशिक जी, शिक्षिका ज्योति यादव एवं सोनपुरी के शिक्षक लिकेश चंद फरवी उपस्थित थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला समूह के सदस्य एवं सरकारी राशन दुकान के सेल्स मैन सुनील कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Next Post

ट्रांसफर ब्रेकिंग:-शहर के टीआई बदले गए आर्य कोतवाली में बने रहेंगे,सिदार तारबाहर टीआई

Spread the loveबिलासपुर. एसएसपी पारुल माथुर ने शहर के 4 टीआई को अलग-अलग थानों में पोस्टिंग की है ।एसएसपी द्वारा जारी किए गए ऑर्डर में पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रही सिटी कोतवाली टीआई शीतल सिदार को तारबाहर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वही प्रदीप आर्य […]

You May Like