प्रदूषण के विरुद्ध जारी है वाहनों का धरपकड़ अभियान,पर आर.टी.ओ का राखड़ में चलने वाले ओवरलोड गाड़ियों पे कार्यवाही कब ?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 13 Second

फिर दो ट्रकों पर कारवाई, 54 वाहनों की जांच

कोयला एवं स्लैग चूर्ण का बिना तारपोलिन ढके परिवहन

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 30 जनवरी 2024/प्रदूषण से बचाव और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार गठित दल द्वारा वाहनों की जांच लगातार जारी है। टीम द्वारा बीती रात दो ट्रकों पर प्रदूषण के आरोप में कार्रवाई की गई। दल द्वारा बीते शाम तक पेण्ड्रीडीह बाईपास से बेलतरा के बीच बिना तारपोलिन ढके एवं ग्रीन नेट ढके वाहनों की जांच कर कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 54 ट्रकों की जांच की गई, जिसमें से 2 ट्रकों द्वारा बिना तारपोलिन अथवा ग्रीन नेट के साथ परिवहन किया जा रहा था। एक ट्रक CG 12 BL 6278   में मेसर्स एस.ई.सी.एल., दीपका, कोरबा से 38 टन कोयला तथा दूसरे ट्रक CG 04 PE 9958 में मेसर्स सिंघल इंटरप्राईजेस, रायगढ़ से 37 टन स्लैग चूर्ण था। दोनों ट्रकों को हिर्री थाने में जब्ती बनाकर आगे की कर्रवाई हेतु खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है।

वैसे देखा जाए तो सबसे ज्यादा प्रदूषण एवं डस्ट उड़ाने का काम राखड़ में चलने वाली गाड़ियां करती है जो ओवरलोड में चलती है पर इस ओर आर.टी.ओ या खनिज विभाग का ध्यान ज्यादा क्यों नही जा रहा है ये सोचनीय है, ये बात बार-बार किसी साठगांठ की ओर सोचने पे मजबूर करता है, मिले जानकारी के अनुसार सीपत से अभनपुर (रायपुर), या धमतरी के रूट में राखड़ में चलनी वाली लगभग गाड़ियों में ओवरलोड रहता है जिसके कारण प्रदूषण का खतरा बना रहता है। इस पर आर.टी.ओ और खनिज विभाग मौन क्यों है,विशेष कर आर.टी.ओ तो जगह जगह जांच करता है फिर भी ये गाड़ियां कैसे निकल जाती है।
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण सर को इस ओर ध्यान देना जरूरी है तभी इन गाड़ियों पर कार्यवाही हो पाना सम्भव हो पायेगा।

आज के कार्यवाही दल में अनिल साहू, खनिज अधिकारी, राहुल गुलाटी खनिज निरीक्षक, राजेन्द्र प्रसाद वासुदेव वैज्ञानिक, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, दुष्यंत कोसले, तहसीलदार, विजय दीक्षित, अभिलाष सिंह,अनीश बघेल, मनोहर लाल, परिवहन विभाग तथा हिर्री थाने से उमेश साहू अधिकारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Next Post

एमएलबी स्कूल बिलासपुर में मना महात्मा गांधी की पुण्य तिथि

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ आज 30/01/2024 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में जिला स्काउट संघ के तत्वावधान में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं […]

You May Like