Read Time:1 Minute, 22 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
शहर यातायात प्रबंधन को देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे वाहन चालक जो बिना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किए एवं अनाधिकृत नंबर प्लेट, त्रुटि पूर्ण नंबर प्लेट, स्टाइलिश नंबर अंकित कर, वाहन चलाते हैं,पर विशेष रेंडम चेकिंग अभियान यातायात पुलिस द्वारा की गई।
रेंडम चेकिंग अभियान महामाया चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक एवं मंगल चौक में किया गया। जिसमे आज की कार्यवाही में कुल 85 वाहनों से 30,500/- चलान काटा गया जिसमे 15 बिना नंबर,व मोडीफाई साइलेंसर के 10 वाहनों पर कार्यवाही की गई, यातायात पुलिस की बिना नंबर पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा, वाहन चालक अपने वाहन में निर्धारित नियम अनुसार नंबर अंकित कर ही वाहन चलाए।