बिलासपुर/छत्तीसगढ़
सरकंडा क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले पॉश कॉलोनी लक्ष्मी ग्रीन सीटी में एक ही रात में तीन घरों का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने जहाँ लाखों का माल उड़ा ले गए,जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है और इसी बीच वहीं के एक अन्य पॉश कॉलोनी हर्ष फिनिक्स सीटी, बिजौर में 31 जनवरी के रात चोरों ने एक सुने मकान का ताला तोड़ कर लाखों का सामान पार कर दिया।जिसकी सूचना सरकंडा थाने में दी गई।
मिली सूचना के अनुसार चोरों ने हर्ष फिनिक्स सीटी, बिजौर में निवासरत रिटायर्ड एस इ सी एल कर्मचारी रामेश्वर हंसराज के घर से दो नग सोने कि अंगूठी, टॉप्स, कुछ चांदी के सिक्के एवं 10 से 15 हजार रूपये नकद चोरी होना बताया गया है।
पुलिस द्वारा शुरुवाती जांच कि जा रही है एवं पुलिस कि श्निफर डॉग (खोजी कुत्ते) कि भी मदद ली गई किन्तु कोई नतीजा नहीं निकला है,और आगे की कार्यवाही जारी है।